Hindi News

indianarrative

इस नई तकनीक के आने के बाद खून से नहीं आवाज से भी पता चल जाएगी बीमारी

खून से नहीं बल्कि आवाज से पता चलेगी बीमारी

इंसान को कब कौन से बीमारी हो जाये इस बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए सबसे पहले खून टेस्ट करना पड़ता है, जिससे मालूम हो पता है कि आखिर आप किस बीमारी से ग्रस्त हैं। यूरिन टेस्ट (Urine Test) से लेकर एमआरई, कफ जैसी कई जांचें हैं, जिसके जरिए अलग-अलग तरह की बीमारियों का पता लगाया जाता है। अब खबर है कि आवाज के सैंपल से बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। वैज्ञानिक इसके लिए रिसर्च में जुटे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। वैज्ञानिक इस बात का एक डाटा तैयार कर रहे हैं कि किस बीमारी के समय रोगी की आवाज कैसी हो जाती है, उसी के आधार पर यह डाटा तैयार हो रहा है।

कहा जा रहा है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब खून के साथ-साथ आवाज के सैंपल से भी बीमारियों का पता चल पाएगा। इस टेक्नोलॉजी से साधारण बीमारी से लेकर कैंसर से तक की बीमारी का पता लगाया जा सकेगा, जिससे डॉक्टरों को इलाज करने में भी फायदा होगा।

ये भी पढ़े: Health Insurance: इंश्योर्ड शख्स की मृत्यु हो जाने पर पॉलिसी का क्या होगा ?, यहां जानिए सभी जानकारी

आवाज से दिया जाएगा सैंपल

आवाज के सैंपल आने के बाद से टेस्ट में भी आसानी हो जाएगी। इसके कारण रिपोर्ट भी आसानी से और कम समय में मिल सकेगी। अभी के समय में ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आम तौर पर आने में 24 घंटे लगते हैं, लेकिन आवाज की सैंपल से यह समय कम हो जाएगा। साथ ही इसका सैंपल लेना भी आसान होगा। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग की हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ साल में यह तकनीक आम लोगों के लिए भी आ जाएगी। जिससे मेडिकल के क्षेत्र में इलाज के दौरान काफी मदद मिलेगी।