Hindi News

indianarrative

बालों की ही नहीं चेहरे की भी चमक बढ़ाता है फटे दूध का पानी, फायदे इतने दंग रह जायेंगे आप

चेहरे को चमकदार बनाता है फटा दूध

घर पर कभी-कभी दूध गर्मी या किसी अन्य कारण की वजह से फैट जाता है तो ऐसे में ज्यादातर लोग उसका पनीर बना लेते हैं नहीं तो उसको फेंक देते हैं। मगर आप इस  बात को जानकर एक फेर को हैरान रह जायेंगे की फटे हुए दूध का पानी आपकी खूबसूरती को कई गुना निखार सकता है। यही नहीं, दूध के फटे हुए पानी से आपकी सेहत भी दुरुस्त हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि आखिर फटे हुए दूध के पानी का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों को बनाये सॉफ्ट:यदि आप भी बालों की परेशानी से जूझ रहे है तो नहाते समय शैंपू का इस्तेमाल करें और फिर फटे दूध के पानी को बालों में लगाएं। 3-4मिनट के बाद आप अपने बालों को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके बाल ज्यादा चमकदार और मुलायम हो जाएंगे हैं।

चेहरा करेगा शाइन: फटे दूध के पानी में लैक्टिक एसिड की मात्रा काफी अच्छी-खासी मात्रा में होती है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। फटे दूध के पानी को सादे पानी में मिलाकर चेहरा धोएं।  फटे दूध के पानी में माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को निकाल देते हैं। इससे आपका चेहरा और चमकदार बन जाता है।

मिलेगा ज्यादा प्रोटीन: फटे दूध के पानी में प्रोटीन ज्यादा होता है।  इसे फ्रूट जूस में मिलाने से उसमें प्रोटीन बढ़ाया जा सकता है, जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

चेहरे के अलावा फटे दूध का पानी अगर आप रोटी के लिए आटा गूंथते वक्त सादे पानी की जगह फटे दूध के पानी का यूज करें तो आपकी रोटी ज्यादा हेल्दी होगी। वहीं फटे दूध के पानी पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।