Hindi News

indianarrative

Covid-19 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया भर में हड़कंप, माना जा रहा है सबसे खतरनाक

Covid-19 Variant

कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने से दुनिया भर में डर पैदा हो गया है। कोरोना के बीच जाने के बाद फिर से काम धंधा शुरू हो गए हैं। ऐसे में फिर नए वैरिएंट के आने बाजार में खौफ फैल गया है।  दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट का पता लगा है, जिससे अधिक तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है और अधिकारियों ने गुरुवार को इससे जुड़े 22 मामलों की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि ये काफी तेजी से फैलता है और इसका म्यूटेशन 30 से अधिक बार हो चुका है। इस वैरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया है।

दुनियाभर के वैज्ञानिक तेजी से फैलने के संकेतों के लिए नए वेरिएंट पर अब गौर करेंगे। भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को मुस्तैद रहने के लिए कहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के नए वैरिएंट से प्रभावित मुल्कों से आ रहे लोगों स्क्रीनिंग के निर्देश जारी किए। भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। खतरा बढ़ने से पहले ही बचाव के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही दुनिया के दूसरे देशों में भी इसपर चिंता जताई जा रही है।

लगातार म्यूटेट हो रहे इस वैरिएंट ने WHO के साथ वैज्ञानिकों की भी टेंशन बढ़ा दी है। 30 से अधिक बार म्यूटेशन यानी रूप बदलना सबसे खतरे की बात है। दूसरी लहर में डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट इसी तरह म्यूटेट होकर जानलेवा साबित हुआ था। सबसे चिंता की बात यह है कि मौजूदा वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ कारगर है या नहीं, इसकी स्टडी की जा रही है। इसमें वक्त लग सकता है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि तब तक यह वैरिएंट कहर ना बरपाना शुरू कर दे।

नए वैरिएंट के मिलने के बाद WHO की Technical Advisory Group ने अहम बैठक बुलाई है। उस बैठक में इस नए वैरिएंट को लेकर मंथन होने वाला है। WHO का कहना है कि इस वैरिएंट पर अभी के बारे में रिसर्च किया जा रहा है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि कोरोना के इस वैरिएंट को भी एक ग्रीक नाम दिया जाएगा।