Hindi News

indianarrative

श्रीलंकाई सेना के डॉक्‍टरों का कमाल, दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी निकाली, बना दिया रिकॉर्ड

Sri Lanka Army doctors break Indian record

Kidney Stone: दुनिया के सबसे बड़े गुर्दे की पथरी को निकालने का रिकॉर्ड पहले भारतीय डॉक्टरों के नाम पर था लेकिन अब इसे पड़ोसी देश श्रीलंका के सेना के डॉक्टरों के एक समूह ने तोड़ दिया है। जी हां, दरअसल श्रीलंकाई सेना के डॉक्‍टरों के एक समूह ने दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी ऑपरेशन के जरिये निकालकर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। श्रीलंकाई चिकित्सकों ने ऐसा करके 2004 में भारतीय डॉक्‍टरों की ओर से बनाये गए पिछले रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। श्रीलंकाई सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोलंबो सैन्य अस्पताल में इस महीने की शुरुआत में यह ऑपरेशन करके 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई।

मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड के मुताबिक, दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी (लगभग 13 सेंटीमीटर) 2004 में भारत में ऑपरेशन करके निकाली गई थी, जबकि गुर्दे की सबसे वजनी पथरी (620 ग्राम) पाकिस्तान में 2008 में सर्जरी करके निकाली गई थी। रेकॉर्ड की पुष्टि करते हुए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहा, ‘गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी 13.372 सेंटीमीटर (5.264 इंच) की है, और एक जून 2023 को कोलंबो, श्रीलंका में कैनिस्टस कूंघे (श्रीलंका) में सर्जरी करके निकाली गई।’ उसने कहा कि 2004 के बाद से 13 सेंटीमीटर का पिछला रेकॉर्ड अभी तक टूटा नहीं था।

ये भी पढ़े: दिमाग की नसों को खोखला कर देगी ये खतरनाक बीमारी,सालों पहले ही दिख जाते हैं लक्षण

वहीं श्रीलंका सेना के बयान में कहा गया है कि यह सर्जरी कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट एवं अस्पताल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) के. सुदर्शन ने कैप्टन (डॉ.) डब्ल्यू.पी.एस.सी पतिरत्ना और डॉ. तमशा प्रेमातिलका के साथ मिलकर की। बयान में कहा गया है कि कर्नल (डॉ) यू ए एल डी परेरा और कर्नल (डॉ) सी. एस. अबेयसिंघे ने भी सलाहकार एनेस्थेटिस्ट के रूप में सर्जरी के दौरान योगदान दिया। इस घटना की पूरी दुन‍िया में अब चर्चा हो रही है।