Hindi News

indianarrative

Sri Lanka के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का भारत दौरा,पीएम मोदी से हुई कई मुद्दों पर चर्चा।

Sri Lanka के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और पीएम मोदी की मुलाकात (सौ, ANI)

Sri Lankan राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की। पीएम मोदी और विक्रमसिंघे के बीच हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बता दें कि श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच विक्रमसिंघे भारत के दौरे पर पहुंचे,साथ ही उनके साथ पांच मंत्री भी इस दौरे में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भारत यात्रा पर पहुंचे थे,लिहाजा उनके इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी के साथ की द्विपक्षीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। उनके साथ श्रीलंका के पांच मंत्री भी भारत आए हैं।  केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति बनने के बाद विक्रमसिंघे की यह पहली भारत यात्रा है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भी हुई मुलाक़ात

रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। पीएम मोदी के अलावा विक्रम सिंघे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की।

इस यात्रा के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के दौरान भारत ने जो मदद की थी, वह अभी भी जारी है। साथ ही भारत के मदद से श्रीलंका को बहुत फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें-China के खिलाफ एक साथ हुए यह दो देश! मिलकर बना रहा लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपें