उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब गुंडागर्दी और माफियाओं की दबंगई अपने चरम पर थी। उस दौरान पूरे राज्य में माफियाओं का बोलबाला था। लेकिन, जब बीजेपी की सरकार आई तो यहां से माफियाओं का राज खत्म हुआ। योगी आदित्यनाथ ने सीधा ऑर्डर दिया कि जितने भी माफिया हैं वो आत्मसमर्पण करें या फिर पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहे। लेकिन, इसके बाद भी कुछ जगहों पर सपा के विधायकों या फिर उनके परिजनों द्वारा जनता को प्रताड़ित करने की खबरें आती रहती हैं। नया मामला सोनभद्र का है जहां, पर विधायक के भाई ने एक युवक को इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या कर लिया।
दरअसल, सोनभद्र में घोरावल से सपा विधायक रमेश दुबे के भाई राजेश दुबे द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से शनिवार की रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले हरसहाय नाम के युवक अपने सुसाइड नोट में कहां है कि रावटसगंज में होंडा एजेंसी के मालिक और पूर्व विधायक रमेश दुबे के भाई राजेश दुबे और उनके भतीजे उज्जवल पर मारपीट कर और उन्हें गाड़ी चोरी के झूठे इल्जाम लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे। बीते 29मार्च को उज्ज्वल ने मृतक हरसहाय को मारने की बात भी सुसाइड नोट में लिखी गई है।
इस मामले में पूर्व विधयाक के भाई राजेश दुबे और उनके भतीजे उज्जवल द्वारा मृतक हर सहाय को व्हाटसप पर धमकी देने की बात भी सुसाइड नोट में कही है। अभी तक सुसाइड में दिए गए नामो में से पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी राजेश दुबे और उज्ज्वल दुबे फरार बताए गए है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है। घोरावल क्षेत्र से विधायक रहे रमेश दुबे से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले से जुड़े हर शख्स से अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।