Hindi News

indianarrative

UP Election 2022: पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोलें- इनका बस चलता तो UP के हर शहर में एक मोहल्ला माफियांगज नाम से बसा देते

पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुके हैं और अब दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और इस बीच भाजपा ने अपने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यूपी के चुनाव में एक बार फिर घोर परिवारवादी लोग रहेंगे। उन्होंने कहा कि, उन्हें 2014में हराया, 2017में हराया, 2019में हराया और अब 2022में भी ये परिवारवादी लो फिर से हारेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, इन लोगों का बस चलता तो ये यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बसा देते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, यूपी में इस बार रंगों वाली होली 10दिन पहले ही मनाई जाएगी। राज्य की पूर्व की एसपी सरकार का बस चलता तो ये कानपुर ही क्या यूपी के हर शहर में माफियांगज बसा देते। इसके साथ ही पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव में किए गठबंधन को लेकर भी तंज किया और कहा कि हर चुनाव में ये लोग साथी बदल लेते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, याद करिए पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी,कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था। क्योंकि सरकारों को माफिया चलाते थे। राज्य की पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया। जबकि सरकारों का काम जनात को सुरक्षा प्रदान करा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है। जबकि 100साल के बाद इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है।

राज्य में 2019 में एसपी-बीसएपी के बीच हुए गठबंधन पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं और हर चुनाव में नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिसे साथी लाते हैं, उनके धक्का मारकर निकाल देते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। क्योंकि 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे तो राज्य में धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी।