Hindi News

indianarrative

Sierra Leone में फटा फ्यूल टैंक, ब्लास्ट में 91 लोगों की मौत, कई घायल

Sierra Leone में फटा फ्यूल टैंक

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 91 लोगों की मौत हो गई। ये धमाका एक फ्यूल टैंक में हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगा घायल हुए हैं। ये घटना देश की राजधानी फ्रीटाउन में हुई है। घटना उस वक्त हुई, जब 40 फीट लंबा तेल टैंकर किसी दूसरे वाहन से टकरा गया। इसके बाद इसमें भीषण विस्फोट हुआ। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी।

सिएरा लियोन की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर मोहम्मद लमराने बाह ने बताया कि विस्फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बाह ने कहा कि अधिकारियों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। घटनास्थल पर बचाव कार्य समाप्त हो गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए सरकारी मीडिया ने मृतकों की संख्या 91 बताई है। लेकिन स्पष्ट आंकड़ा अभी किसी को नहीं पता है। माना जा रहा है कि विस्फोट शहर के वेलिंगटन क्षेत्र में व्यस्त रहने वाले सुपरमार्केट के बाहर हुआ है। सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह ‘एक भयानक दुर्घटना’ है। इस तटीय शहर में दस लाख से अधिक लोग रहते हैं। जिन्होंने हाल के वर्षों में कई गंभीर आपदाओं का सामना किया है।