Hindi News

indianarrative

Black Box खोलेगा दुर्घटना के हर राज, घटना से पहले CDS Bipin Rawat की क्या हुई थी बात- कैसे हुआ क्रैश

Black Box खोलेगा दुर्घटना के हर राज

कल देश के बहादुल 'लाल' चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया जिसके शोक में इस वक्त पूरा देश डूबा हुआ है। इस क्रैश में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है साथ ही हेलिकॉप्टर में सवार अन्य 11 जवानों का भी निधन हो गया। अब ब्लैक बॉक्स इस दुर्घटना से जुड़ी हर राज खोलेगे। ब्लैक बॉक्स के जरिए ये बता चलेगा कि हेलिकॉप्टर का क्रैश कैसे हुए और घटना से ठीक पहले बिपिन रावत की क्या बात हुई थी।

यह भी पढ़ें- CDS जनरल बिपिन रावत के शोक में डूबा पूरा हिंदुस्तान

सीडीएस बिपिन रावत का तमिलनाडु में जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था वहां पर ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही थी। इसके लिए वहां पर अधिकारियों की टीम लगी हुई थी और गुरुवार को सेना के अधिकारियों को जांच में सफलता मिली और दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का फ्लाइट रेकॉर्डर यानी (Black Box) बरामद हो गया है। ये घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद यह ब्लैक बॉक्स छिटकर दूर जा गिरा होगा।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स में वॉयस रेकॉर्डर होता है जिसमें सारी बातें रेकॉर्ड होती हैं। पायलट लगातार कंट्रोल रूम के संपर्क में होता है। जो भी बातें होती हैं वह ब्लैक बॉक्स में रेकॉर्ड होती हैं। हादसे से पहले क्या बात हुई, क्या पायलट ने बताया यह सब पता चल पाता है।

यह भी पढ़ें- चीन और पाक CDS Bipin Rawat के नाम से थर-थर कांपते थे

इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिरन रावनस उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो रक्षा अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स की तलाश का दायरा दुर्घटनास्थल से 300 मीटर दूर से बढ़ाकर एक किलोमीटर दूर तक किया, जिसके बाद उन्हें बड़ी समफलता मिली और गुरुवार को बॉक्स खोजने में कामयाब रहे। इसके जरिए अब हादसे के पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी। इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बचे हैं।