Hindi News

indianarrative

अमेरिका नहीं जाएंगी एयर इंडिया की फ्लाइट्स, 5G टेक्नोलॉजी से पैदा हुआ लैंडिंग में खतरा

courtesy google

आज एयर इंडिया की उड़ानें अमेरिका नहीं जाएंगी। दरअसल, अमेरिका में 5जी मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की शुरुआत हो रही है। इस 5जी नेटवर्क से विमानों के कम्युनिकेशन सिस्टम को काम करने में बड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में खतरे को भांपते हुए एयर इंडिया ने उड़ानें रद्द कर दी है। एयर इंडिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा- 'बुधवार को उसकी दिल्ली-न्यूयॉर्क, दिल्ली-सेन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो, मुंबई-न्यू जर्सी की उड़ानें संचालित नहीं होंगी। इसके अलावा एयरलाइन ने दिल्ली से वॉशिंगटन जाने वाली उड़ान को भी रिशिड्यूल करने की बात कही है।'

यह भी पढ़ें- आज के दिन देश को मिली की पहली महिला प्रधानमंत्री, मोरारजी का सपना तोड़ इंदिरा गांधी ने हासिल की थी कुर्सी

एयरलाइंस का कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास 5जी टेक्नोलॉजी की वजह से खतरनाक परेशानियां हो सकती हैं। इसे देखते हुए 5जी टेक्नोलॉजी को रनवे से दो मील की दूरी पर ही रखा जाए। कुछ एयरलाइंस के सीईओ ने अमेरिकन ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर कहा- 'एविएशन एक्यूपमेंट में जरूरी अपग्रेड या बदलाव के बिना अगर 5जी को अमल में लाया गया तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। 5जी टेक्नोलॉजी की वजह से प्लेन के ऑल्टीट्यूड (ऊंचाई) को नापने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।'

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade: भारतीय वायुसेना के आगे 'झुकेगा' आसमान, तंगैल एयरड्रॉप से दिखायी जाएगी 1971 के युद्ध की झलकियां

अगर टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां एयरपोर्ट के पास 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं, तो उनके ऑपरेशंस पर नेगेटिव असर पड़ेगा। महत्वपूर्ण हवाई अड्‌डों के करीब 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल टाला जाना चाहिए। एयरलाइंस कंपनियों की चेतावनी के चलते मोबाइल सर्विस कंपनी एटी एंड टी और वैराइजोन दो बार 5G की लॉन्चिंग टाल चुकी हैं। भारत में 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर विरोध के स्वर सुनाई देते रहे हैं। पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 5जी टेक्नोलॉजी लागू किए जाने से पहले इंसानों और पशु-पक्षियों पर इसके असर की जांच करने की अपील दिल्ली हाईकोर्ट से की थी। बाद में कोर्ट ने जूही चावला की याचिका को खारिज कर दिया था और उन पर 20 लाख का जुर्माना भी लगाया था।