Hindi News

indianarrative

सांस नहीं जहर ले रहे लोग- इतने दिनों तक और ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहेगी Delhi-NCR की हवा

अब भी नहीं सुधरी Delhi की हवा

देश की राजधानी दिल्ली में अब भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, और अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही अब प्रदूषण संबंधी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली के साथ साथ NCR के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को भी वायु गुणत्ता बेहद खराब श्रेणी में 380दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- चोक हुई Delhi-NCR, ट्रकों की एंट्री बंद होने से बॉर्डर पर लगा 5 KM तक लंबा जाम

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र 'सफर' के मुताबिक 21से 23नवंबर के बीच हवा की गति में सुधार हो सकता है। सफर के मुताबिक बीते 24घंटे के बीच पराली जलाने की 1077घटनाएं हुई। जिसका प्रदूषण में इसकी 3फीसदी हिस्सेदारी देखी गई, हालांकि कुछ दिन तक AQI के बहुत खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना हैं। वहीं, सफर के मुताबिक, ‘अपेक्षाकृत तेज हवाओं के चलने से 21से 23नवंबर के बीच इसके कम होने का अनुमान है, लेकिन यह खराब व बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा। इस दौरान शुक्रवार को वातावरण में PM 10का स्त्तर खराब 313और PM 2.5का स्त्तर बेहद खराब 191पर रहा था।

यह भी पढ़ें- बीहड़ के डकैत को पसंद आई लड़की, रिश्तेदारों को उठा ले गया इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर

बता दें कि, दिल्ली में वायु प्रदूषण की विकराल होती स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए तत्काल इसपर कमद उठाने के लिए कहा। SC की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। तोड़फोड़ व निर्माण गतिविधियों पर भी आगामी 21नवंबर तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है इसके साथ ही दिल्‍ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को रविवार तक घर से ही काम करने के निर्देश दिए। वहीं, बाहरी प्रदेशों से एंट्री करने वाले ट्रकों को लेकर भी कई पाबंदियां लगाई गई है।