Hindi News

indianarrative

घाटी में दिल कचोटने वाली घटना, कश्मीरी पंडितों पर 5 दिनों में 7 बार हमला, आखिर क्यों? देखें रिपोर्ट

घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हमला कचोटने वाली

कश्मीर घाटी में घटित हालिया घटनाएं किसी बड़े साजिश की ओर इशारा कर रही हैं। पिछले 5 दिनों में 7 बार हिंदुओं पर हमले हुए हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से शांत पड़े कश्मीर में एकाएक आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। खास बात ये है कि हिंदुओं को फिर से टारगेट किया जा रहा है। आज फिर से हिंदुओं को निशाना बनाया गया। श्रीनगर के संगाम ईदगाह इलाके में शिक्षकों पर फायरिंग की गई। इस घटना में दोनों शिक्षकों की मौत हो गई है। इन हमलों से गैर-मुस्लिम में डर पैदा किया जा रहा है।

हिंदुओं को किया जा रहा है टारगेट

आतंकियों ने प्रिंसिपल सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद की हत्या कर दी। सतिंदर कौर सिख समुदास से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। इसके पहले मंगलवार को घाटी के जानेमाने केमिस्ट कश्मीरी पंडित माखन लाल कुंद्रू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 68साल के माखनलाल पिछले 31वर्षों से कश्मीर में दुकान चला रहे थे। श्रीनगर में वह एकता की मिसाल थे।

पाकिस्तान की साजिश

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह कहा कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का मानना है कि TRF लश्कर-ए-तैयबा का ही एक फ्रंट है जिसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को स्थानीय कश्मीरियों का मूवमेंट बताकर प्रोजेक्ट करने के लिए खड़ा किया है। ऐसे में पाकिस्तान की मंशा साफ समझी जा सकती है।

हिंदू परिवार में डर का माहौल

शिक्षकों पर हुए हमले से कश्मीर में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। हिंदु परिवारों में डर ज्यादा है क्योंकि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। जब ये हमला हुआ तो प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर्स की मीटिंग चल रही थी और उसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और दो हिंदू टीचर्स को गोली मार दी। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।