Hindi News

indianarrative

ओमिक्रॉन के कारण दिल्ली में लगेगा Lockdown! मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

courtesy google

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत समेत दुनिया भर में चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में निपटने कों दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच खबर सामने आई कि दिल्ली में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना जवाब दिया। दरअसल, केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका मकसद प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिल्लीसियों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने में मदद करना है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पाना है नौकरी तो इस पते पर कर दें अपना बायोडेटा, देखें कितनी मिलेगी सैलरी

मुख्यमंत्री द्वारा एक मोबाइल फोन नंबर लॉन्च किया गया जिस पर लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं और योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर एक वेबसाइट dillikiyogshala.com भी लॉन्च की गई।इस कार्यक्रम के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात की और ओमिक्रॉन को लेकर कहा कि हम ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हम आवश्यक प्रतिबंध भी लगाएंगे। फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के ये 10 फोटोज को देख गर्व से फूले नहीं समाएंगे आप, 21 साल बाद देश के नाम किया विश्व सुंदरी का 'ताज'

केजरीवाल ने बीते महीने कहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हमें जिम्मेदार सरकारों के रूप में तैयार रहने की जरूरत है, जहां तक ​​बेड का सवाल है, हमने 30,000 ऑक्सीजन बेड तैयार किए हैं और इनमें से लगभग 10,000 आईसीयू बेड हैं। इसके अलावा 6,800ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे। हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस पर तैयार कर सकते हैं। दिल्ली में 270 वार्ड हैं तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं। इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं।