बातों से नहीं बनी बात तो होगी सैन्य कार्रवाई, सीडीएस रावत की ललकार से चीन का छूटा पसीना

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की ललकार से चीन की पीएलए को पसीना आ रहा है। जनरल रावत ने कहा है कि चीन बातचीत से नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ विवाद को सुलझाने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हो पायी है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए बदलाव से निपटने के लिए सैन्य विकल्प जारी है लेकिन इस विकल्प पर विचार सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत विफल होने के बाद किया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्‍मेदार लोग इस कोशिश के साथ सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहे हैं कि पीएलए लद्दाख में पहले जैसी स्थिति कायम की जाये।

जनरल रावत ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी को लेकर हुआ विवाद के कई अलग-अलग कारण हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमाओं की, पैरा मिलिट्री और मिलिट्री की है। सीमाओं की निगरानी रखने, निगरानी और घुसपैठ और अतिक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर समन्वय के साथ अभियान चलाए जाते हैं। इंडियन फोर्सेस किसी भी ऐसी गतिविधि को शांतिपूर्वक हल करने और घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार के संपूर्ण दृष्टिकोण को अंगीकृत करके आगे बढ़ते हैं।

ध्यान रहे, एलएसी पर चीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए कई बार सैन्य वार्ता हो चुकी है। इसमें लेफ्टिनेंट-जनरल स्तर की वार्ता भी शामिल है। राजनयिक स्तर पर भी बातचीत जारी है। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी चीन से बात कर रहे है। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने पर बात किया जा रहा है। हालांकि चीन अभी भी पैगॉन्ग इलाके में डटा हुआ है। भारत के बार-बार अनुरोधों के बाद भी वापस नहीं जा रहा है।जनरल रावत ने कहा है कि ऐसे में अगर चीन अड़ा रहता है तो फिर भारत के सामने सैन्य कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रहेगा।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago