Hindi News

indianarrative

बातों से नहीं बनी बात तो होगी सैन्य कार्रवाई, सीडीएस रावत की ललकार से चीन का छूटा पसीना

बातों से नहीं बनी बात तो होगी सैन्य कार्रवाई, सीडीएस रावत की ललकार से चीन का छूटा पसीना

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की ललकार से चीन की पीएलए को पसीना आ रहा है। जनरल रावत ने कहा है कि चीन बातचीत से नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ विवाद को सुलझाने के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हो पायी है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए बदलाव से निपटने के लिए सैन्य विकल्प जारी है लेकिन इस विकल्प पर विचार सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत विफल होने के बाद किया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्‍मेदार लोग इस कोशिश के साथ सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहे हैं कि पीएलए लद्दाख में पहले जैसी स्थिति कायम की जाये।

जनरल रावत ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी को लेकर हुआ विवाद के कई अलग-अलग कारण हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमाओं की, पैरा मिलिट्री और मिलिट्री की है। सीमाओं की निगरानी रखने, निगरानी और घुसपैठ और अतिक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर समन्वय के साथ अभियान चलाए जाते हैं। इंडियन फोर्सेस किसी भी ऐसी गतिविधि को शांतिपूर्वक हल करने और घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार के संपूर्ण दृष्टिकोण को अंगीकृत करके आगे बढ़ते हैं।

ध्यान रहे, एलएसी पर चीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए कई बार सैन्य वार्ता हो चुकी है। इसमें लेफ्टिनेंट-जनरल स्तर की वार्ता भी शामिल है। राजनयिक स्तर पर भी बातचीत जारी है। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी चीन से बात कर रहे है। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने पर बात किया जा रहा है। हालांकि चीन अभी भी पैगॉन्ग इलाके में डटा हुआ है। भारत के बार-बार अनुरोधों के बाद भी वापस नहीं जा रहा है।जनरल रावत ने कहा है कि ऐसे में अगर चीन अड़ा रहता है तो फिर भारत के सामने सैन्य कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रहेगा।.