राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। यह घटना इतनी भीषण थी कि विमान का मलबा करीब 1 किमी के दायरे में जाकर बिखर गया। प्लेन जमीन में जमीन से टकराने के बाद भीषण आग लगी। जानकारी मिलते ही जिल प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि, विमान में दोनों पायलटों के पैराशूट नहीं खुले थे।
वायुसेना का ये विमान बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में क्रैश हुआ है, ये वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे के बाद भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, विमान नीचे गिर गया और आग का गोला बन गया। ऐसे में बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है।
2 pilots died after an #Indian Air Force (IAF) #MiG21 jet crashed at 9.10 pm on Thursday in the Rajasthani town of Barmer.#Rajasthan #IAF #India #planecrash pic.twitter.com/l3ZdlGFuV7
— shahinur (@shahinu_r) July 28, 2022
फाइटर जेट मिग 21 के क्रैश होने की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना रात के करीब 9 बजे की बताई जा रही है। ये हादसा इतना भीषण था कि पूरे इलाके में तेज धमाके के साथ आग की लपटें देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़िया घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। गनीमत रही कि विमान हादसे से पहले आबादी वाले इलाके से दूर पहुंच चुका था। फिलहाल जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
वहीं, भारतीय वायु सेना के मुताबिक, एयरफोर्ट का एक ट्विन सीटर मिग-21 ट्रेनर विमान आज शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान के लिए रवाना हुआ था। जहां रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान दोनों पायलटों को मौत हो गई है। वहीं, भारतीय वायुसेना को जान गंवाने का गहरा अफसोस है। मृतक परिवारों के साथ वायुसेना मजबूती से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।