Hindi News

indianarrative

Caught on Camera: बेंगलुरु में फुटपाथ पर दौड़ाई High Speed कार, कई लोगों को कुचला- देखें वीडियो

Caught on Camera: हाई स्पीड कार ने ले ली जान

बेंगलुरु में एक बेहद ही चौकाने वाला दुर्घटना सामने आया है। इस दुर्घटना में नशे में धुत एक कार चालक तेज रफ्तार अपनी कार को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। जिसमें पैदल चल रहे कई लोगों को चोट आ गई है और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बंगलूरू के एचएसआर लेआउट इलाके में एक शराबी कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे उसकी कार सड़क के किनारे खड़ी बाईक-स्कूटी को रौंदते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। इस घटना में कई लोगों को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शराबी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर कलिया है। इसके अलावा पुलिस ने कार को भी जब्त किया है।

यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। हादसे में शामिल मारुति इग्निस कार के चालक की पहचान मगदी रोड के चेन्नाहल्ली निवासी मुकेश के रूप में हुई है। वह चंदन में सहायक निदेशक हैं। बाजार क्षेत्र से तेज गति से जा रहे मुकेश ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान शिवमोग्गा निवासी 28 वर्षीय रुद्रप्पा के रूप में हुई है। वह कैटरिंग सेक्टर में काम करता था। घायलों में उसके सहयोगी 23 वर्षीय शिवराम और 21 वर्षीय सचिन हैं। तीसरा घायल शैलेंद्र बीएससी का छात्र है।

रुद्रप्पा को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस दुर्घटना के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) बी आर रविकांत गौड़ा ने कहा कि वे पैदल चलने वालों के लिए रास्ता बनाने के लिए फुटपाथों पर खड़े वाहनों को हटवा रहे हैं।