Hindi News

indianarrative

W. Bengal Train Accident बीकानेर एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे 5 यात्रियों की मौत 15 की हालत नाजुक

जलपाई गुड़ी के पार दोमोहिनी रेलवे स्टेशन के पास रेल दुर्घटनाग्रस्त

BREAKING NEWS बीकानेर से जलपाईगुड़ी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस दोमुहीनी ट्रेन के पास दुर्घटनाग्रस्त होगई है। ट्रेन के 12 में से 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर 51 एम्बुलेंस पहुचाई जा चुकी है। दुर्घटनास्थल से 5 शव बरामद 15 घायलों को घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रेलवे ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई गई है। घायलों को निकालने के लिए लोकल लोगों की मदद महत्वपूर्ण रही है। एनडीआरएफ की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रही है। 

रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 8134054999जारी किया है। ट्रेन में लगभग 11सौ यात्री सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की बोगियो को क्रेन की सहायता से डिब्बों को हटाया जा रहा है। कटिहार से राहत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना कर दी गई है। 51एंबुलेंस हादसे वाली जगह पर पहुंच चुकी है, जहां से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।गैस कटर से डिब्बों को काटा जा रहा है।

ट्रेन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय पीएम मोदी कोरोना वायरस पर राज्यों को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। घटनास्थल की ओर एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।