Hindi News

indianarrative

भारत-कनाडा यात्रियों के लिए अच्छी खबर, उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा, जानें कब से कर सकेंगे यात्रा

भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है

भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कनाडा सरकार ने रविवार को भारत से यात्री उड़ानों पर एक महीने का प्रतिबंध हटा दिया है।  अब 27सितंबर से फिर से कनाडा के लिए भारतीय उड़ानें उड़ सकेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ये प्रतिबंध लगाया गया था। बता दें कि भारत-से-कनाडा सीधी उड़ान प्रतिबंध 21सितंबर को समाप्त हो गया था लेकिन उसे एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा 26सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। 

हालांकि, कनाडा जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी हैं। कनाडा सरकार के मुताबिक, अगर कोई यात्री इन शर्तों पर खरा नहीं उतरता है तो उसे एयरलाइन कंपनी मना कर सकती है। अधिकारियों के अनुसार, एयर कनाडा से 27सितंबर (सोमवार) को भारत से अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने की उम्मीद है, जबकि एयर इंडिया 30सितंबर से कनाडा के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर देगी।

-यात्रियों के पास कनाडा के लिए उनकी उड़ान के निर्धारित प्रस्थान समय के 18घंटे के भीतर दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुमोदित जेनेस्ट्रिंग प्रयोगशाला से एक नकारात्मक कोविड -19  रिपोर्ट होनी चाहिए।

-बोर्डिंग से पहले, एयर ऑपरेटर यात्रियों के परीक्षा परिणामों की जांच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे कनाडा आने के योग्य हैं।

– अगर यात्री पहले कोरोना संक्रमित हो चुका है तो उसे सर्टिफाइड लैब से जारी मॉलिक्यूलर टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ये रिपोर्ट 14दिन से 180दिन पुरानी होनी चाहिए।

-भारत के यात्री जो अप्रत्यक्ष मार्ग से कनाडा की यात्रा कर रहे हैं, उनके पास भारत को छोड़कर किसी अन्य तीसरे देश से नेगेटिव कोविड -19 रिपोर्ट होनी चाहिए; परीक्षण प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर आयोजित किया जाना चाहिए।