Hindi News

indianarrative

ईरानी फ्लाइट में बम खबर! इंडियन एयरफोर्स ने 3 मिनट में डाल दिया घेरा

Bomb Scare On Iran-China Flight In Indian Airspace

Sukhoi Fighter Jets: पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की ओर से सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी को फ्लाइट में बम होने की खबर दी। इसके बाद एयरपोर्ट और वायुसेना अलर्ट मोड पर आ गए। फ्लाइट दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग चाहती थी। लेकिन, इसे यहां नहीं उतरने दिया गया है। इसके बाद इस जयपुर या चंडीगढ़ डायवर्ट करने के लिए कहा दया तो पायलट ने सीधा इनकार कर दिया। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने तुरंत दो सुखई फाइटर जेट (Sukhoi Fighter Jets) इसके पीछे भेज दिया और ये दोनों इस विमान को बॉर्डर पार चीन की ओर खदेड़ दिया। वायुसेना की ओर से इस फ्लाइट को खोजने के लिए पंजाब और जोधपुर के एयरबेस से सुखोई (Sukhoi Fighter Jets) भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें- वायुसेना के बेड़े में LCH शामिल, मिसाइल से लैस, रडार को चकमा देने में माहिर

पाकिस्तान ने दी थी बम की खबर
दरअसल, ये यानी विमान तेहरान से चीन जा रही थी। इस विमान के चालक दल ने इसकी दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन इसे इजाजत नहीं दी गई। उससे दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी एटीसी ने विमान को जयपुर या चंडीगढ़ डायवर्ट करने को कहा था। इससे पायलट ने इनकार कर दिया था। इसके बाद वायुसेना हरकत में आई थी।

पायलट ने नहीं मानी बात
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की ओर से सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी को फ्लाइट में बम होने की खबर दी गई थी। इसके बाद एयरपोर्ट और वायुसेना अलर्ट मोड पर आ गए थे। पायलट ने विमान डायवर्ट करने की बात नहीं मानी थी तो वायुसेना ने तुरंत अपने दो सुखोई 30एमकेआई लड़ाकू विमानों को फ्लाइट को खोजने के लिए रवाना किया। इसके बाद इन दोनों लड़ाकू विमानों ने इस इस ‘उड़ते बम’ को भारत की सीमा के पार खदेड़ दिया। जो चीन के एयरस्पेस में चला गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइकः 6 साल में कितना बदला भारत का ‘दुश्मन’

सुखोई ने खदेड़ा सीमा से बाहर
ये विमान महान एयरलाइंस का है। इसकी फ्लाइट संख्या डब्ल्यू 581 है। ईरान की यह फ्लाइट दिल्ली के एयरस्पेस में करीब 45 मिनट तक रही। दिल्ली में विमान की लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई और चालक दल से विमान को जयपुर डायवर्ट करने को कहा गया। विकल्प के तौर पर इसे चंडीगढ़ में भी लैंड करने को कहा गया था ATC की ओर से दिए गए इस निर्देश को चालक दल ने नहीं माना तो भारतीय वायुसेना तुरंत हरकत में आते हुए दो सुखोई लड़ाकू विमानों भेज दिया। दोनों ने इस विमान की घेराबंदी की और उसे भारत की सीमा से बाहर खदेड़ दिया। वायुसेना ने जानकारी दी है कि उसके लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर रहते हुए फ्लाइट को भारतीय एयरस्पेस से बाहर खदेड़ दिया है।