Hindi News

indianarrative

Indian Railway की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, बिहार-दिल्ली रूट में शुरू हईं कई ट्रेन, जानें क्या है टाइम-टेबल

Indian Railway

दिवाली-छठ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाएं हैं। छठ के समय बिहार के रूट पर काफी भीड़ हो जाती है। इसके चलते यात्रियों को टिकट नहीं मिलती। अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) 2 जोड़ी यानी 4 नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।  पूर्व मध्य रेल की ओर से सहरसा एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 2 जोड़ी यानी 4 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज (शनिवार) यानी 30 अक्टूबर से किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि त्योहार के दिनों में ट्रेनों में काफी भी होती है। जिसके मद्देनजर इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

देखें रूट और टाइम शेड्यूल

– ट्रेन नंबर 01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी। जो मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04:35 बजे चलेगी और छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 14:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

– ट्रेन नंबर 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर, 2021 को सहरसा से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी। जो सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन छपरा से 01:20 बजे चलेगी। जो गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 18:15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

-ट्रेन नंबर 09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 00।30 बजे प्रस्थान करेगी। जो मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होते हुए 21:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

-ट्रेन नंबर 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी। जो दूसरे दिन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 21:40 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण  श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।