Hindi News

indianarrative

LOC पर पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, कांप गया पाकिस्तान, कुछ बड़ा करने वाली है Indian Army?

LOC पर पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे

कश्मीर में जारी आंतकी हमलों के बीच सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने वहां का दौरा किया है। नरवणे पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास फॉरवर्ड एरिया (अग्रिम इलाके) में जाकर जवानों से भी मिले।  सैन्य कमांडरों ने उन्हें वर्तमान स्थिति और चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी। नरवणे का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सेना प्रमुख के इस दौरे से पाकिस्तान कांप गया है। सूत्रों का कहना है कि नरवणे आतंकियों पर कार्रवाई करने को लेकर कोई बड़ा एक्शन लेने का आदेश दे सकते हैं।

पुंछ में सैनिकों की शहादत के बाद भारतीय सेना लगातार आतंकियों को ठिकाने लगा रही है। अब तक कई ऑपरेशन चलाए गए हैं जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि घाटी में आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए हिट एंड रन की स्ट्रैटजी अपना रहे हैं। सिविलयन को निशाना बनाने के बाद ये आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर के साथ मिलकर काम करने लगते हैं।

रविवार के दिन कुलगाम में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पहले भी हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को निशान बनाया गया। लगातार हो रहे हमलों से कश्मीर में रह रहे गैर-मुस्लिम लोगों में डर फैल गया है, लोग कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इन घटनाओं के बाद सेना एक्शन में आ गई है। सूत्रों का कहना है कि पुंछ में अतिरिक्त पैरा कमांडो और सैन्य कर्मियों को भेजा गया है। जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश कर ऑपरेशन को पूरी एहतियात बरतते हुए जल्द खत्म करने की रणनीति के तहत यह कदम उठाया गया है।