Hindi News

indianarrative

Delhi Weekend Curfew: खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों से भी हटेगा ऑड-ईवन, देखें केजरीवाल का नया प्रस्ताव!

courtesy google

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50फीसदी स्टाफ के साथ फिर खुल सकेंगे। कोरोना के मामले घटने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 8जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- अगले 83दिन ये पांच राशि वाले करेंगे ऐश, शादीशुदा जिंदगी में बढ़ेगा प्यार, धन-दौलत से भरा रहेगा घर      

अगर उपराज्यपाल इन फैसलों को मंजूरी दे देते हैं तो ये नए नियम कल से लागू हो सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने बैठक में सरकारी ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम ही चलते की सिफारिश की गई है। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को तो मंजूरी दी गई है लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू रखने पर सहमति बनी है। फिलहाल, दिल्ली में कोविड केसों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन देश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254नए मामले आए वहीं 703लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रोजाना घर में करें ये छोटा सा काम, छप्परफाड़ बरसने लगेंगे नोट, बन जाओगे लखपति  

कोरोना केसों का यह नंबर कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है। इसके अलावा कई महीनों बाद 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने की तैयारी के बीच देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब साढ़े तीन लाख नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच दिल्ली में कल कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य में कोरोना का पीक गुजर चुका है।