जिस घर में साफ-सफाई रहती है, वहां धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है। घर की साफ-सफाई मन, शरीर, सेहत के साथ-साथ हमारी तरक्की और आर्थिक स्थिति तक को प्रभावित करती है। वास्तु शास्त्र में घर की साफ-सफाई को लेकर न केवल बहुत जोर दिया गया है, बल्कि इसके लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं। अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो कभी पैसों की तंगी नहीं होती है। मां लक्ष्मी हमेशा खूब पैसा बरसाती हैं।
इस समय न करें सफाई- घर में कभी भी ब्रह्ममुहूर्त या सूर्यास्त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। साफ-सफाई करने का सही समय ब्रह्ममुहूर्त के बाद से लेकर सूर्यास्त के पहले तक होता है। रात में भी कभी गलती से भी घर में झाड़ू न लगाएं और यदि लगाना पड़ जाए तो कचरा अगले दिन ही घर से बाहर फेंकें।
बाथरूम-टॉयलेट को रखें साफ- घर के बाथरूम-टॉयलेट को भी हमेशा साफ रखें। यहां कभी जाले न लगने दें। यदि बाथरूम-टॉयलेट के कारण कोई वास्तु दोष हो तो एक कोने में कटोरी में नमक भरकर रख दें और हर हफ्ते नमक बदल दें।
यह भी पढ़ें- Horoscope Today: कुंवारों के लिए शानदार आज का दिन, शादी के लिए आएंगे दमदार रिश्ते, पढ़ें आज का राशिफल
घर के कोने हमेशा रहें साफ- घर के चारों कोने हमेशा साफ रखें। खासतौर पर ईशान कोण, उत्तर और वायव कोण को हमेशा खाली और साफ रखें।
नमक के पानी का पोंछा लगाएं- सप्ताह में एक बार पोंछा लगाने के पानी में समुद्री नमक डालकर पोंछा लगाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। लेकिन ये काम गुरुवार के दिन न करें।
छत या छप्पर पर कबाड़ जमा न करें- घर की बालकनी, छत या छप्पर पर टूटी-फूटी, अनुपयोगी चीजें इकट्ठी न करें। ऐसा करना गरीबी का कारण बनता है।
यह भी पढ़ें- ग्रह-नक्षत्र का अशुभ प्रभाव पुरुषों को बना सकते है नपुंसक, तलाक तक आ जाती नौबत, देखें उपाय