राष्ट्रीय

पंजाब में Mukhtar Ansari के हिमायती ‘बड़े पुलिस अफसरों’ पर गिरेगी गाज

Punjab Police and Mukhtar Ansari: पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों की हवा इस वक्त टाइट हो गई है। दरअसल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस से उन सभी अधिकारियों के नामों का खुलासा करने को कहा है जो बाहुबली मुख्तार अंसारी (Punjab Police and Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश की जेल से बेवजह रोपड़ जेल में रखने में मदद करने के लिए जिम्मेदार हैं। सीएम मान के प्रधान सचिव वेणु प्रसाद ने 5 अगस्त को गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा को पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी (Punjab Police and Mukhtar Ansari) को पंजाब की जेल में रखने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्जनों से भी अधिक केस लंबित थे, ऐसे में उसे पंजाब पुलिस अपने यहां रख कर बचा रही थी। उधर ईडी ने मुख्तार अंसारी के करोड़ों की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi मस्जिद में मिले शिवलिंग पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट-यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन में ED
दरअसल, बेटे, पत्नी और रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी कुर्क कर चुकी ईडी ने अब ऐसी करोड़ों की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई शुरू की है। पता चला है कि अपने खिलाफ एक्‍शन तेज होते ही मुख्‍तार ने अपनी प्रॉपर्टी बेचनी शुरू कर दी थी। करोड़ों रुपये दूसरों के नाम निवेश करने के साथ ही विकास कंस्ट्रक्शन समेत अन्य कंपनियों से बाहरी लोगों को रुपये दिए गए। अब ईडी की नजर उन लोगों पर है, जिनके नाम रुपये निवेश किए गए और जिन्हें रुपये दिए गए। ED की टीम जब मुख्तार अंसारी उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी साले आतिफ रजा समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था तो खलबली मच गई थी। एक और ईडी तो दूसरी ओर यूपी पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अवैध संपत्तियां तलाश कर रही थी। गाजीपुर समेत अन्य जिलों में मुख्तार की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली गई। ईडी की जांच के दौरान पता चला कि नामी संपत्तियां कुर्क हो चुकी है। बाहर की संपत्तियां बेची जा चुकी है। ऐसे में ईडी ने इस परिवार के दो दर्जन से अधिक बैंक खातों को खंगाला। पता चला कि करोड़ों रुपये दूसरों को दिए गए हैं।

मुख्तार अंसारी के ससुर को ED ने भेजा समन
ईडी इस बारे में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा से पूछताछ कर रही है लेकिन, ये ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए ईडी ने उन्हें समन देकर बुलाया था जिनको रूपये दिये गये। अब ट्रांजेक्शन के आधार पर ईडी टीम मान रही है कि, मुखअतार के गुर्गों के पास जो संपत्तियां हैं, वह मुख्तार की बेनामी संपत्तियां है। साक्ष्य एकत्र करके बेनामी संपत्तियों को ईडी अटैच करेगा। आगाज के मालिक व मुख्तार के ससुर को ईडी ने समन भेजा मामा-भांजे से पूछताछ के बाद मुख्तार के ससुर जमशेद रजा को समन भेजकर ईडी ने बयान के लिए बुलाया है। इससे मुख्तार के परिवार में खलबली है।

यह भी पढ़ें- गुजरात-हिमाचल के हाल, सितारों की चाल, BJP जीतेगी या Cong और AAP हारेगी

मुख्तार अंसारी से जुड़े हर शख्स से ED कर रही पूछताछ
विधायक अब्बास अंसारी और उसके मामा आतिफ रजा से सुबह से लेकर रात तक पूछाताछ हुई। उनके दिए गए बयान को दर्ज करने के साथ ही रिकार्ड भी किया गया। कई सवालों के जवाब पर मामा-भांजे अक्सर फंस गये। ED ने हर बड़े ट्रांजेक्शन पर पहले दोनों से अलग-अलग सवाल किया। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी कई सवाल पूछे। वहीं, मुख्तार के ससुर की कंपनी आगाज से जुड़े सदस्यों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। मुख्तार के ससुर जमशेद रजा के अलावा अन्य सदस्यों को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा। ईडी ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि एक पार्टनर शादाब विदेश में है। इसकी छानबीन चल रही है। उसको भी बयान के लिए बुलाया जा सकता है। उसके बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago