इस महंगाई के दौर में एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने वाले ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। जी हां, क्योंकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलोग्राम वाला) के दाम आज घटाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है।जिसके बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36रुपये सस्ते हुए हैं।
आज से सस्ते हुए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम
-दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36रुपये की कटौती के बाद ये 1976.50रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2012.50रुपये प्रति सिलेंडर थे।
-कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50रुपये की कटौती के बाद ये 2095.50रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2132रुपये प्रति सिलेंडर थे।
-मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50रुपये प्रति सिलेंडर था।
-चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50रुपये की कटौती के बाद ये 2141रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2177.50रुपये प्रति सिलेंडर थे।
एक साल में ही इतने बढ़े रसोई गैस के दाम पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219रुपये महंगा हुआ है। साल भर पहले इसकी कीमत 834.50रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19मई को बढ़ोतरी की गई थी। तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले 22मार्च को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50रुपये की तेजी आई थी।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते हुए हैं। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं। दिल्ली में ये 1053रुपये, मुंबई में 1053रुपये , कोलकाता में 1079रुपये और चेन्नई में 1068.50रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है।