कोरोना के मामले दिल्ली में फिर से बढ़ने लगे हैं। नए केस की संख्या में उछाल देखा जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में अभी तक 14,40,118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,14,662 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25091 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
1 नवंबर को दिल्ली में कुल 86 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था तब से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 7 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब नए कंटेनमेंट जोन में हल्की सख्ती भी की गई है। मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। इन इलाकों में संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर उनकी जांच की जा रही है।
राजधानी दिल्ली में त्योहारों में भीड़ बढ़ने के बाद संक्रमण दर में भी इजाफा देखा गया है। एक नवंबर को जांच किए गए सैम्पल में 0.04 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। 7 नवंबर को यह बढ़कर 0.11 फीसदी हो गई। एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल का कहना है कि प्रदूषण की वजह से कोरोना संक्रमण गम्भीर रूप से बीमार कर सकता है। ऐसे में बिल्कुल लापरवाही न बरतें।