Hindi News

indianarrative

Omicron: डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, ब्रिटेन में टूटा मरीजों रिकॉर्ड, भारत में आ सकती है तीसरी लहर?

courtesy google

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। भारत समेत 70 से ज्यादा देशों में अब तक ये फैल चुका है। 89 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार ज्यादा है। इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं। ओमिक्रॉन को कहर सबसे ज्यादा ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन की हालात ओमिक्रॉन की वजह से बिगड़ते नजर आ रहे है।

ब्रिटेन में 17 दिसंबर को 92 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जो एक दिन में मिले नए केसेज का रिकॉर्ड है। अगर ब्रिटेन की तरह ही भारत में भी कोरोना फैला तो तीसरी लहर के दौरान रोजाना 14 लाख तक केसेज आ सकते हैं। यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना के नए केसेज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, तो अमेरिका के 35 से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। अगर ऐसे ही हालात रहे तोअगले साल फरवरी महीने में कोरोना पीक पर होगा। ओमिक्रॉन की वजह से भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी।

ओमिक्रॉन और डेल्टा को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर एक नए और ज्यादा खतरनाक सुपर वेरिएंट को बना सकते हैं। आमतौर पर इंसान कोरोना के एक ही वेरिएंट से संक्रमित होता है। लेकिन कुछ खास मामलों में दो वेरिएंट एक ही वक्त पर मरीज को संक्रमित करते हैं। अगर डेल्टा और और ओमिक्रॉन दोनों एक सेल को संक्रमित करते हैं तो ये आपस में डीएनए की अदला-बदली कर सकते हैं। इन दोनों के मिलने से कोरोना का एक नया सुपर वेरिएंट बन सकता है। दोनों वेरिएंट से यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक वेरिएंट बन सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली वालो हो जाओ सावधान! फिर से लौट गया कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने नए केस