कोरोना के गिरफ्त में दिल्ली, 24 घंटे में 17,282 नए केस, अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी कतारें

<p>
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। अभी तक सिर्फ कोरोना के मामलों में नए रिकॉर्ड बन रहे थे, लेकिन अब डेथ रेट में भी नए रिकॉर्ड बनने लगे हैं। बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सूबे में पहली बार एक दिन में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर भी करीब 16 फीसदी हो गया है। यहां संक्रमण दर 15.92 फीसदी हो गया है। यह संक्रमण दर का अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है।</p>
<p>
 पिछले चार दिनों में राजधानी दिल्ली में अकेले 240 मौतें हुईं हैं, जिससे श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए भीड़ लगी हुई है। दिल्ली के आईटीओ पर सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है। वहीं, श्मशान घाटों पर चिताएं बुझने का नाम नहीं ले रही हैं। निगमबोध घाट का आलम ये है कि शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को कई घटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उसमें भी अगर उसी दिन नंबर आ जाए तो बहुत बड़ी बात। दिल्ली के श्मशान घाटों से कभी इस तरह की तस्वीर सामने आएगी, किसी ने कल्पना नहीं किया था, कि एक साथ चार चिताएं जल रही हैं, और पांचवी जलने के लिए इंतजार में हैं।</p>
<p>
राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या भी 50,736 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में भी सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है। राजधानी में होम आइसोलेशन में  24,155 मरीज हैं। सक्रिय मरीजों की दर की बात करें तो यह 6.61 फीसदी है। 27 नवम्बर 2020 को सक्रिय मरीजों की दर 6।84 फीसदी थी। राजधानी में रिकवरी दर भी घट गया है। यहां अब रिकवरी दर 91.88 फीसदी हो गया है। 28 नवम्बर 2020 को भी रिकवरी दर 91।88 फीसदी था।  बीते 24 घंटे में सामने आए 17,282 केस के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,67,438 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 9952 मरीज ठीक भी हुए हैं। </p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago