Hindi News

indianarrative

Corona Update: बज गई खतरे की घंटी, कोरोना फिर ले रहा है विकराल रुप, जानें आज कितने आए नए केस

Corona Update

कोरोना के बारे कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है। कोई एक्सपर्ट इसके कमजोर होने की बात करते हैं तो कोई इसके फिर से लौटने की बात करते हैं। आंकड़े फिर से इसके लौटने से सबूत दे रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में 35,662 कोरोना मामले देखने को मिले हैं। ये आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले अधिक है। जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,44,529 पर पहुंच गया है। 

इन हालातों के लिए बड़ा योगदान केरल का भी है जहां कोरोना का दैनिक आंकड़ा 23 हजार के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट  बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं।

रिकवरी रेट हुई अच्छी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.65 प्रतिशत हो गया है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,07,80,273 हो गया है। वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामलों और 281 मौतों में केरल से सामने आए 23,260 नए मामले और 131 मौतें भी शामिल हैं।