Hindi News

indianarrative

Corona vaccination: मास्क से मुक्ति! 100 करोड़ को लगी वैक्सीन, भारत ने रचा इतिहास, पीएम मोदी पहुंचे लोहिया अस्पताल

Corona vaccination

कोरोना महामारी से जंग में देश एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। देश आज 100 करोड़ या 1 बिलियन वैक्सीन की डोज लगाने के अपने टारगेट को क्रॉस कर लिया है। इस अवसर पर देशभर में जश्न की तैयारी है। दुनियाभर में अब तक सिर्फ चीन ने ही 100 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए है। अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बनाने के लिए पीएम मोदी दिल्ली के लोहिया अस्पताल पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल किले से गायक कैलाश खेर द्वारा लिखे गए एक गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे। देश में 18 से 44 वर्ष के 55,29,44,021, 45 से 59 वर्ष के 26,87,65,110 और 60 वर्ष के ऊपर वाले 16,98,24,308 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मंडाविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे। मांडविया ने ट्वीट किया कि देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है। इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।

इसके साथ ही देश में सबसे बड़ा खादी का तिरंगा आज लाल किले पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसका वजन करीब 1400 किलोग्रम है। 225 फीट लंबा औ 150 फीट चौड़ा ये तिरंगा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लेह में फहराया गया था। ये तिरंगा भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना सूती खादी का झंडा है।