ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच आज 'गुलाब' चक्रवात के गुजरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गुलाब 10 किलीमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये तूफान बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमटीर दूर था, जबकि आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम से इसकी दूरी 300 किलोमीटर थी। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
#CycloneGulab in Bay of Bengal likely to move nearly westwards and cross north Andhra Pradesh – south Odisha coasts between Kalingapatnam (AP) & Gopalpur (Odisha) tomorrow evening. IMD forecasts heavy rain falls over south Odisha and north coastal Andhra Pradesh tomorrow pic.twitter.com/fGZBK1ypNW
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 25, 2021
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। आप इस तूफान को आईएमडी की ऑफिशियल वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर लाइव ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, उमंग ऐप पर भी आप चक्रवात को लाइव ट्रैक कर सकते है। इस ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप विदेशी वेबसाइट www.hurricanezone.net पर भी चक्रवात के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां सेटेलाइटऔर रडार इमेज भी मौजूद है।
#CycloneGulab Develops a Well-defined EYE. Its going through strong INTENSIFICATION and aiming directly towards #Srikakulam.
Effects will start from Tomorrow Morning. Please be prepared to face the Disaster 🙏🙏 pic.twitter.com/w5tcHDDofb
— Andhra Pradesh Weatherman (@APWeatherman96) September 25, 2021
आपको बता दें कि इस तूफान का नाम 'गुलाब' पाकिस्तान ने रखा है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) अपनी 18 टीमें ओडिशा और आंध्रप्रदेश में तैनात हो गई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि 13 टीमें ओडिशा और पांच आंध्र प्रदेश भेजी जा रही हैं। ओडिशा में बालासोर, गंजम, गजपति रायगादा, कोरापूत, नयागढ़ और मलकानगिरि जिलों में टीमें भेजी जा रही हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम, यनम और विजयनगरम में टीमें मोर्चा संभालेंगी। वहीं, नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने भी शनिवार को इस प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।