राष्ट्रीय

Bangladesh में सितरंग चक्रवात से भारी तबाही, 35 लोग ने तोड़ा दम

बांग्लादेश में आये चक्रवात सितरंग (Sitarang) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के दक्षिणी तट और मध्य भाग को बुरी तरह से तबाह करके रख दिया है, जिससे वहां पर लगभग 35 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बंगाली दैनिक समाचार पत्र प्रोथोम अलो (Prothom Alo) के मुताबिक मंगलवार की तड़के सितरंग बांग्लादेश पहुंचा और वहां पर तबाही मचा दी ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चक्रवात ने घरों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। चक्रवात ने यहां पर बिजली आपूर्ति को बाधित करने के साथ-साथ 35 लोगों की जान ले ली। चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट बांग्लादेश के तट से टकराया है । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

पश्चिम बंगाल में हुई भारी बारिश

आईएमडी ने कहा कि दक्षिणी पश्चिम बंगाल के जिलों में मौसम में पूर्वाह्न से सुधार होने की संभावना है। 56 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बंगाल की उत्तरी खाड़ी से बांग्लादेश की ओर बढ़ी इस मौसम प्रणाली के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में मध्यम से भारी बारिश स्तर की बारिश हुई।

100 किलोमीटर की तेजी से तट पर टकराया तुफान

कोलकाता (Kolkata) में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और जलडमरूमध्य के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि चक्रवात के कारण वहां दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने कहा कि मंगलवार शाम तक इसके कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदलने का अनुमान है।

ये भी पढ़े: Bangladesh में रेडिकल मुसलमानों की हिंसा के शिकार अल्प संख्यक हिंदू-बौद्ध समुदाय

सरकार ने लोगों को दी सावधान रहने की सलाह

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल तट के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। हालांकि बाद में धीरे-धीरे घटकर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ जाएगी और फिर ज्यादा से ज्यादा 50 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हो गए और दिवाली की शाम कोलकाता (Kolkata) की अधिकांश सड़कों पर सुनसान देखने को मिली जबकि दिवाली के मौके पर हजारों लोग काली पूजा पंडाल में जाते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago