दिल्ली की हालत बिगड़ती जा रही है। प्रदूषण के कारण दिल्ली में सांस भी लेनी मुश्किल हो गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। वहीं सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। उन्होंने कहा है कि 14नवंबर से 17नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही राजधानी में लॉकडाउन भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें- सस्ता हुआ Train से सफर करना- भारतीय रेल ने घटाया किराया
दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसे सुप्रीम कोर्च में पेश करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें। जिसके बाद दिल्ली सरकार शनिवार को आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है। उसे लेकर हम प्रस्ताव बना रहे हैं ऱऔ सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हालात बनते हैं तो सभी सरकारी एजेंसियों को कॉन्फिडेंस में लेकर वाहनों की गतिविधियां बंद की जा सकती हैंय़
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात, स्कूल बंद
बता दें कि इस वक्त दिल्ली के साथ साथ NCR के भी शहरों का प्रदूषण से बुरा हाल है, गाजियाबाद और नोएडा में तो सबसे ज्यादा प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है। यहां कि हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना मुश्किल है। वहीं हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने रविवार को कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 17 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।