देश की राजधानी दिल्ली में अब भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, अब एक बार फिर से हवा जहरीली हो गई है। इसके साथ ही अब प्रदूषण संबंधी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली के साथ साथ NCR के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली में जैसे ही हवाओं की रफ्तार कम हुई वैसी ही सांस लेना मुश्किल होने लगा है। और आज AQI बढ़कर 330हो गया है।
यह भी पढ़ें- UP Election से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, तेज तर्रार इस विधायक ने थामा BJP का हाथ
दिल्ली-NCR की हवा का औसत स्तर खराब से हट कर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। इसका कारण है कि सतह पर चलने वाली हवा की सुस्त रफ्तार को बताया जा रहा है। वहीं, SAFAR का पूर्वानुमान है कि आगामी 2दिनों तक स्थानीय स्तर पर चलने वाली हवाओं की रफ्तार कम होने और पारा लुढ़कने के साथ राहत के आसार नहीं हैं. ऐसे में हवा का स्तर बहुत खराब के उच्चतम श्रेणी में पहुंच सकता है। इसके साथ ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 330में है।
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों तक चलने वाली हवा की रफ्तार कम होने औऱ पारे के लुढ़कने के कारण प्रदूषण की सतह पर बने रहेंगे और प्रदूषण का लेवल बढ़ेगा। आगामी 27 नवंबर से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं है। हालांकि, इससे प्रदूषण के स्तर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा और हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार बीते बुधवार को हवा की रफ्तार 8 से 10 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही मिक्सिंग हाइट 900 मीटर के करीब रही।