Hindi News

indianarrative

Indian Railways बड़ा फैसला, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान ट्रेनों में फिर से मिलेगा खाना

Indian Railways बड़ा फैसला

कोरोना के कारण इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों का खाना सर्व करना बंद कर दिया था। राजधानी जैसी कई ट्रेनों में पहले केटरिंग की सुविधा मिलती थी। लेकिन कोरोना के कारण सभी सेवाओँ को बंद कर दिया गया था। हालांकि रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद बंद की गई ट्रेनों में कैटरिंग (खानपान) सेवाओं को पुन: शुरू करन का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत अभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों से होगी। 

आदेश के अनुसार, जोनल रेलवे केटरिंग सेवा से जुड़े दाम पर विचार विमर्श के बाद इसकी लिस्ट को पीआरएस सॉफ्टवेयर पर अपलोड करेगा। ये सेवा आगामी 27 दिसंबर से शुरू होगी। आदेश में कहा गया है, ‘वर्तमान में यह केवल राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों के लिए लागू होगा। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर लिए हैं, उनके लिए सेवा प्रदाता को कुछ निर्देश दिए गए हैं।’

रेलवे ने अपने आदेश में कहा है कि सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली के साथ ही यात्रियों की आवश्यकताओं को देखते हुए भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। 

भारतीय रेलवे ने बीते हफ्ते आईआरसीटीसी  को एक पत्र लिखते हुए यात्रियों को दोबारा खाना परोसने की सेवा शुरू करने को कहा था। कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने के बाद ये सेवा रोक दी गई थी। जिसके चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।