Hindi News

indianarrative

गैस चैंबर बनी दिल्ली! अगले दो दिन बेहद खतरनाक, हर एक सांस लेना हुआ ‘जहर’

courtesy google

दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल बढ़ता ही जा रहा हैं। दिल्ली के आसमान में धुएं और धुंध की मोटी परत छाई हुई है। वहीं हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में है। दिल्ली के लोगों के लिए प्रदूषण का ये दौर बेहद खतरनाक होता जा रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। लेकिन, धुंध और प्रदूषण मिलकर स्मॉग बन गया है जो कि दिल्ली के आसमान पर जमने लगा है। हवा की रफ्तार कम होने के चलते यह स्मॉग दिल्ली के आसमान पर ज्यादा देर तक टिक रहा है।

यह भी देखें- ये एक्ट्रेस उजाड़ रही सानिया मिर्जा की शादीशुदा जिंदगी! शोएब मलिक के साथ रोमांटिक फोटोज किए शेयर

प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी, घुटन, गले और नाक में खराश, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। वहीं, स्मॉग के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग मौसम केन्द्र में दृश्यता का स्तर 800 मीटर था। सुबह साढ़े आठ बजे भी दृश्यता का स्तर ऐसा ही था। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही स्मॉग की चादर और मोटी होती गई। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दृश्यता का स्तर 600 मीटर तक रहा। जबकि, सामान्य तौर पर इसे दो हजार से लेकर तीन हजार मीटर तक होना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार पार्क करें गाड़ी, चुटकी में मिट जाएगी सारी परेशानियां, जानें सही दिशा और नियम

हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते बुधवार के दिन वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ था। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 के अंक पर रहा था। लेकिन, गुरुवार के दिन इसमें तेजी से इजाफा हुआ। चौबीस घंटे के भीतर ही सूचकांक 39 अंकों की बढ़ोतरी हुई और औसत सूचकांक 411 के अंक पर पहुंच गया। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में है।