Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार पार्क करें गाड़ी, चुटकी में मिट जाएगी सारी परेशानियां, जानें सही दिशा और नियम

courtesy google

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में काफी महत्व होता हैं। वास्तु के अनुसार अगर कोई काम किया जाए तो काफी शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में गाड़ी पार्क करने को लेकर भी नियम बताए गए है कि आपको अपनी गाड़ी किस दिशा में पार्क करनी चाहिए। अगर आप किसी और दिशा में गाड़ी खडी करते हैं तो इससे किन समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है।

वायव्य में पार्क करें गाड़ी- वायव्य में गाड़ी पार्क करना काफी अच्छा माना जाता है। अगर वायव्य के पश्चिम में गैरेज हो तो इससे कार चालक की यात्रा सुखद और मंगलमय रहती है।

ढलान उत्तर की ओर हो फर्श की ढलान- गैरेज की फर्श की ढलान हमेशा उत्तर दिशा की तरफ रखें। इसकी छत मुख्य भवन और चार दीवारी को ना छुए। गैरेज के चारों ओर कम से कम दो तीन फुट चौड़ी खुली जगह रखें।

इस दिशा में पार्क करें गाड़ी- गाड़ी पार्क करते समय इस बात का ख्याल रखें कि गाड़ी का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व में रखें। यह ठंडी दिशाएं हैं। इससे वाहन का इंजन जल्द ठंडा हो जाता है। यदि कार को दक्षिण या पश्चिम की ओर मुख करके खड़ा करते हैं तो इन दिशाओं से आती गर्म किरणों के कारण अग्निजन्य दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

गाड़ी निकलने की जगह हो साफ- हमेशा इस चीज का ख्याल रखें कि गाड़ी निकलने के रास्ते में किसी भी तरह का अवरोध ना हो। गाड़ी निकलने का रास्ता बिना किसी रुकावट वाला होना चाहिए। वरना इससे आपकी उन्नति में रुकावट आ सकती है।

गाड़ी के आगे ना रखें खाली बाल्टी- गाड़ी के आगे कभी भी खाली बाल्टी या बर्तन नहीं रखना चाहिए। अगर हो सके तो गाड़ी निकालने से कुछ देर पहले उससे कुछ दूरी पर पानी से भरी बाल्टी रख दें। इससे आपकी यात्रा मंगलमय होती है।

समय-समय पर चलाएं गाड़ी- बहुत से लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसे काफी कम चलाते हैं।  गाड़ी लंबे  समय तक एक ही जगह पर खड़ी रहती है। इससे उनके मालिकों को मानसिक तनाव और धन हानि का सामना करना पड़ता है।