Coronavirus: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, फल-दूध और दवाई वालों को मिलेगा ई-परमिट

<p>
कोरोना के बढ़ते केस के बाद दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते। यह कर्फ्यू  तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन के मुताबिक, इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं, उनको छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा। राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास  के ज़रिए ही मूवमेंट की छूट होगी।</p>
<p>
कोरोना के केस देश की राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत बढ़ गई है। ये आकड़ा डराने वाली है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,003 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 43,960 आरटी-पीसीआर टेस्‍ट और 20,043 रैपिड ऐंटीजेन टेस्‍ट थे। कुल नमूनों में से 3,548 पॉजिटिव निकले हैं।</p>
<p>
AIIMS के पूर्व डीन डॉ एनके मेहरा ने कहा कि TPR का 5% से ऊपर जाना यह दिखाता है कि इन्‍फेक्‍शन मैनेज नहीं हो पा रहा। उन्‍होंने कहा, "जनवरी में टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट गिरकर करीब 1% तक रह गया था। करीब दो हफ्ते पहले तक इसी के आसपास रहा। लेकिन अब पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है और केसेज कई गुना बढ़ने लगे है।"</p>
<p>
डॉ मेहरा ने कहा कि शुरू में ऐसा सोचा गया कि कोविड-19 से होने वाला संक्रमण और मौतें कम हैं लेकिन अब जो डेटा सामने आ रहा है, वह बताता है कि इस लहर में भी संक्रमण उतना ही घातक है जितना पहले था। खासतौर से बुजुर्गों और को-मॉर्बिडिटीज वालों के लिए यह लहर ज्‍यादा घातक साबित हो रही है। पिछले 5 दिन के भीतर दिल्‍ली में कोविड से 64 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सोमवार को हुईं 15 मौतें भी शामिल हैं। राजधानी में मृतकों की संख्‍या 11,096 पहुंच गई है। दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या 6.79 लाख हो गई है। केसेज के लिहाज से दिल्‍ली देश में पांचवें नंबर पर है।</p>
<p>
दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 14,589 हो गई, जिनमें से 7,983 संक्रमित लोग अपने घर में ही आइसोलेट हैं। राहत की बात यह कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,936 व्यक्ति ठीक हो गए।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

11 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

11 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

11 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

11 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

11 months ago