Hindi News

indianarrative

Mumbai वाली जिंदगी अब Delhi में भी- रातभर खुलेंगी दुकानें- देखें फायदे

Delhi Businesses can now remain open 24×7

Delhi Shops open in Night: देश की राजधानी दिल्ली में अब लोगों को मुंबई जैसी नाइट लाइफ (Delhi Shops open in Night) मिलने वाली है। दिल्ली में भी अब मुंबई की तरह रात भर दुकानें (Delhi Shops open in Night) खुली रहेंगी। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों को चौबीस घंटे खुले रखने की मंजूरी दे दी है। इसमें होटल, रेस्तरां, परिवहन और ऑनलाइन डिलीवरी शॉप से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके लिए सप्ताह भर के भीतर अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में भी अब मुंबई की तरह रातभर (Mumbai Night Life) रौनक देखने को मिलेगी। इससे कई सारे लाभ भी होंगे, रोजगार के मौके मिलेंगे तो पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

ये सेवाएं शामिल
राजनिवास के मुताबिक, उपराज्यपाल ने रात भर व्यवसाय संचालन के 314 आवेदनों को मंजूरी दी है। इन प्रतिष्ठानों में होटल, रेस्तरां, खान-पान की ऑनलाइन डिलीवरी, दवाएं, लॉजिस्टिक, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं, परिवहन सेवाएं आदि शामिल हैं।

काफी समय से लंबित थे मामले
राजनिवास के मुताबिक, ज्यादातर मामले लंबित चल रहे थे। कुल 346 आवेदनों में से 18 तो ऐसे थे जो वर्ष 2016 से लंबित थे। जबकि, 26 आवेदन वर्ष 2017 से, 83 आवेदन वर्ष 2018 से, 25 आवेदन वर्ष 2019 से, चार आवेदन वर्ष 2020 से और 74 आवेदन 2021 से लंबित थे।

राज्यपाल ने जताई नाराजगी
श्रम विभाग द्वारा इन आवेदनों पर समय से कार्रवाई नहीं करने पर उपराज्यपाल ने नाराजगी भी जाहिर की है। राजनिवास की माने तो, ऐसा करने के पीछे कोई ठोस वजह भी नहीं बताई गई है। श्रम विभाग से सभी आवेदनों को समय पर ही निपटाने के भी निर्देश दिए हैं।

रोजगार का मिलेगा मौका
राजधानी में पूरी रात चहल-पहल से लोगों को रोजगार का भी मौका मिलेगा। नाइट लाइफ का ये तोहफा दीवाली से पहले मिलेगा। रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही कारोबार के लिए भी ज्यादा अच्छा माहौल तैयार होगा।

कम नहीं हैं चुनौतियां
– सुरक्षा- सरकार के इस फैसले से दिल्ली पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी
– परिवहन साधन- सार्वजनिक परिवहन के तहत अभी रात में कैब, टैक्सी या ऑटो की सुविधा उपलब्ध है।
– मेट्रो सेवाएं आधी रात तक हैं।

रोजगार, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सरकार के इस फैसला का रेस्टोरेंट समेत अन्य व्यापारियों ने स्वागत किया है। बार-रेस्टोरेंट करोबारियों का कहना है कि इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी लंबे समय से इसे लेकर मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि, कोरोना के बाद एलजी का यह फैसला कारोबार को बढ़ावा देने वाला है।

यहां भी नाइट लाइफ

मुंबई– मरीन-ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड, समुद्र तटों की सैर, सड़क किनारे ढाबों एवं रेस्तरां के लिए मशहूर। यहां रात भर आप बोर नहीं होंगे। मुंबई 24 घंटे खुली रहती है।

कोलकाता- मुंबई की तरह कोलकाता भी रात में खुला रहता है। यहां बड़ी संख्या में नाइट कल्ब, पब, डांस बार हैं। दिन की तुलना में रात में ज्यादा रौनक रहती है।

गोवा– गोवा जाने के शौकीन लोगों को बता दें कि, ये समुद्र तट ही नहीं बल्कि नाइट लाइफ के लिए भी फेमस है। अंजुना बीच पर रातभर चहल-पहल रहती है।

बेंगलुरू– इसे पब कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहते हैं। एमजी रोड युवाओं के बीच पार्टी करने के लिए खासा लोकप्रिय है।