कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है। सावधानी बरतते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें दिल्ली मेट्रो समेत अन्य पब्लिक प्लेसेस पर जाने से प्रतिबंध लगाया जाए।
दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, अब तक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है उनको दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों, सिनेमा हॉल, मॉल, धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट, स्मारकों, सार्वजनिक पार्कों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से 15 दिसंबर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसके लिए केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को डीडीएमए की मंजूरी की जरुरत है। प्रस्ताव में कहा गया है कि इन प्लेस पर जाने के लिए उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा ली है।
इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वालों को नकद पुरस्कार या छूट जैसे प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ये वैरिएंट कम से कम 23 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा कि ओमिक्रॉन डब्ल्यूएचओ के छह में से पांच क्षेत्रों के कम से कम 23 देशों में पैर पसार चुका है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।