Hindi News

indianarrative

Air Pollution: लगातार तीसरे दिन भी Delhi की हालत खराब- अभी इतने दिनों तक रहात नहीं

Air Pollution: लगातार तीसरे दिन भी Delhi की हालत खराब

दिवाली को गए अभी तीन दिन हुआ है और तीसरे दिन भी राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्थर काफी गंभीर स्थिति में बनी हुई है। प्रदूषण के पीछे सबसे बड़े कारण पटाखें रहे हैं, जो बैन के बाद भी राजधानी समेत सभी शहरों में खूब आतिशबाजी की गई। राजधानी दिल्ली में इस वक्त जहरीली हवा बह रही है। इसके साथ ही एनसीआर के सारे प्रमुख शहरों में प्रदूषण एक बार फिर अपने टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली में बीते रविरा को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428रहा। ऐसे में गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। जहां बीते 1दिन पहले यह देश के प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें- दिवाली की खुशी ने हवाओं में फैलाया जहर- गंभीर से भी गंभीर हुई दिल्ली की हवा- AQI 600 के पर पहुंचा

रविवार को हरियाणा के जींद जिले को खतरनाक हवा के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में दर्ज किया गया। वहीं, दिवाली की रात से जारी प्रदुषण से शनिवार को चली हवा ने थोड़ी राहत दी। बीते शनिवार से 24घंटे में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक में 9अंकों की कमी के साथ AQI गंभीर कैटागिरी में बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर, NCR के फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार होने के बाद यह एक बार फिर से बेहद खराब हालात में पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता गंभीर से लेकर बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- राजधानी की हवा हुई दमघोंटू, ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत पहुंचे अस्पताल

इधर पराली जलाने के भी कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने की 4,198 घटनाएं दर्ज की गईं हैं। जिसके प्रदूषण का हिस्सा रजाधानी में 48 फीसदी रहा है। इस सीजन में पराली के प्रदूषण का यह सबसे ज्यादा हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण पराली का धुआं तेजी से दिल्ली की हवा में घुलकर इसे जहरीला बना रहा है। हालाकि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एयर इंडेक्स भी रेड जोन में ही रहा।