राजधानी दिल्ली और उससे सटे के शहरों में इस वक्त सांस लेना मुश्किल है, प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में पेशानी हो रही है। और इस वक्त प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली एनसीआर के इकालों गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में सबसे ज्यादा नोएडा की हवा इस वक्त प्रदूषित है। नोएडा का AQI 750के पार पहुंच गया है।
प्रदूषण के पीछे सबसे बड़े कारण पटाखें रहे हैं, जो बैन के बाद भी राजधानी समेत सभी शहरों में खूब आतिशबाजी की गई। राजधानी दिल्ली एनसीआर में इस वक्त जहरीली हवा बह रही है। इसके साथ ही एनसीआर के सारे प्रमुख शहरों में प्रदूषण एक बार फिर अपने टॉप पर पहुंच गया है। और इस वक्त नोएडा में रहने वाले सबसे जहरीली सांस ले रहे हैं।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है यानी हवा और ज़्यादा ज़हरीली हो रही है। रात 1:30बजे के करीब दिल्ली का AQI बेहद गंभीर श्रेणी में रहा। SAFAR एप पर AQI 499दर्ज किया किया गया। दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में दिल्ली विश्वविद्यालय और मथुरा रोड के आसपास की हवा सबसे ज़्यादा दूषित रही।
प्रदूषण जब तेजी से बढ़ने लगता है और जब AQI गंभीर की श्रेणी में पहुंच जाता तो लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जाती है खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कहा जाता है। इस वक्त सबसे ज्यादा खतरा फेफड़ों और दिल के मरीजों को है।
देखें कहां कितना है AQI
नोएडा- AQI 750के पार
दिल्ली AQI ओवरऑल – 499
दिल्ली विश्वविद्यालय– 578
मथुरा रोड– 557
आनंद विहार– AQI 490
इंद्रापुरम– AQI 486
बताते चलें कि, आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और अधिक दूषित होने वाली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों को GRAP के तहत 'इमरजेंसी' श्रेणी के अनुसार तैयारियां करने को कहा है। यानी दिल्ली एनसीआर में ज़हरीली हवा के चलते 'इमरजेंसी' लगने वाली है।