आईजीएल ने फिर से PNG के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 2.28 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी का ऐलान किया। सीएनजी गैस की बढ़ी हुई कीमत 13 अक्टूबर यानी बुधवार से लागू होगी। इससे पहले एक अक्टूबर को PNG दाम दिल्ली में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm) महंगा कर दिया गया था, वहीं नोएडा,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ये दाम 2 रुपया प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया था।
कीमत में तेजी के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 49।76 प्रति किलोग्राम हो जाएगी। नोयडा में यह कीमत बढ़कर 56.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी। गुरुग्राम में यह कीमत 58.20 रुपए प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 58।90 रुपए, कैथल में 57.10 रुपए, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपए, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपए और अजमेर, पाली, राजसमंद में यह कीमत 65.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी।