Hindi News

indianarrative

कानपुर की बासमंडी में लगी भीषण आग,10 अरब की संपत्ति ख़ाक

कानपुर की बासमंडी में लगी भीषण आग

एएनआई

कानपुर : शहर के बांसमंडी में हमराज मार्केट के पास एआर टावर में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गयी।

आग बुझाने के लिए कुल 15-16 दमकल मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग ने एआर टावर को अपनी चपेट में ले लिया और मसूद कॉम्प्लेक्स के अंदर मौजूद आसपास की इमारतों में फैल गयी।

यूपी दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार ने एएनआई को बताया, ‘अभी भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए लखनऊ से सेना की गाडिय़ों के साथ हाइड्रोलिक फायर टेंडर लिए जा रहे हैं और आस-पास के ज़िलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवायी गयी हैं।”

“लगभग 3 बजे हमराज मार्केट में आग लग गयी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।”

इस संबंध में कानपुर पुलिस ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए फ़ायर रेस्क्यू टीमों के ऑपरेशन में 3-4 घंटे का समय और लगेगा।

एएनआई से बात करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानपुर शहर, आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, “हमारे प्रयास जारी हैं, हम अगले 3-4 घंटों में आग पर काबू पाने की उम्मीद करते हैं। 6 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है। हमने आस-पास के शहरों से भी संसाधन मंगवाये हैं।”

इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस अगलगी में 10 अरब से अधिक की क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि हमराज मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाज़ार है।