Hindi News

indianarrative

धू-धू जलते परिसरों की दुकानें हुईं ख़ाक,छठे दिन पाया गया क़ाबू

निरीक्षण करती अग्निशमन टीम(फ़ोटो-जागरण)

 उत्तर प्रदेश में कानपुर के बांस मंडी क्षेत्र में एक कपड़ा परिसर में पांच दिनों के अथक प्रयास के बाद आख़िरकार आग पर क़ाबू पा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की कम से कम 50 टीमें लगी हुई थीं। आग बुझाने के लिए राज्य आपदा राहत बल और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की एक-एक टीम को भी लगाया गया था। कानपुर पुलिस आयुक्त के कार्यालय के एडीसीपी मुख्यालय राहुल मिथास ने कहा, “उस आग पर पूरी तरह से क़ाबू पा लिया गया है, जिससे पांच अलग-अलग सरकारी परिसरों में कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गयी थीं।”

मिथास ने बुधवार को कहा कि प्रभावित व्यापारियों को मलबे में तलाशी के लिए बाज़ार के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी।मौक़े पर मौजूद पुलिसकर्मी व्यापारियों की सिलसिलेवार सूची बनाते नज़र आए।

कानपुर सिटी के फ़ायर ऑफ़िसर सुभाष चंद्रा ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।चंद्रा ने कहा, “अभियान ख़त्म हो गया है, अब मलबा हटाने का काम किया जाएगा।”

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को अंदेशा है कि शार्ट सर्किट से ऐसा हुआ होगा।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आग से प्रभावित हुए व्यापारियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को स्थिति का निरीक्षण किया था।ब्रजेश पाठक ने संवाददाताओं से कहा, “अभी सबसे महत्वपूर्ण बात आग पर क़ाबू पाना है और यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न हो। हमारी सरकार इस घड़ी में व्यापारियों के साथ खड़ी है। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।”