Hindi News

indianarrative

पंजाब की किसान बेटियों ने रचा इतिहास, Indian Air Force में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

पंजाब की किसान बेटियों ने रचा इतिहास, Indian Air Force में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

माई भगवा आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स की दो पूर्व छात्राओं अवराज कौर और प्रभस्मरण कौर को शनिवार को वायुसेना (Indian Air Force )अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण लेने के बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया। फ्लाइंग ब्रांच में हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर शामिल होने वाली फ्लाइंग ऑफिसर अवराज कौर रूपनगर जिले के किसान जसप्रीत सिंह की बेटी हैं, जबकि फ्लाइंग ऑफिसर प्रभास्मरण कौर के पिता परमजीत सिंह गुरदासपुर जिले के किसान हैं। 

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब की इन बेटियों के किसान पिता हैं और इनकी सफलता से निश्चित रूप से पंजाब के छोटे शहरों और गांवों के बच्चों को लाभ मिलेगा। मैं आपको इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. . एक कमीशंड अधिकारी बनना आपको देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

 गौरतलब है कि पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के तहत काम करने वाले माई भगाओ एएफपीआई का आवासीय परिसर अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ है और यह देश में अपनी तरह का एकमात्र परिसर है।

यह भी पढ़ें: US Airforce में चीन ने लगाई सेंध! अमेरिकी फाइटर जेट्स में चाईनीज कलपुर्जे

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रक्षा सेवाओं में शामिल होकर देश की सेवा (Indian Air Force )) करने के लिए राज्य की लड़कियों के सपने को पूरा करने के लिए, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हाल ही में माई भगाओ में एनडीए प्रिपरेटरी विंग (लड़कियों) की स्थापना की है।) की स्थापना को मंजूरी दी एएफपीआई को मंजूरी मिल गई है, जहां इस साल जुलाई से ट्रेनिंग शुरू होगी।