Hindi News

indianarrative

G20: 3 दिन थम जाएगी दिल्ली! प्रगति मैदान के आसपास पाबंदियां, जान लें क्या-क्या रहेगा बंद

G20: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन (G20 Summit) की लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। पूरा देश इस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस सम्मेलन के लिए 8 सितंबर को ही सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी दिल्ली पहुंच जाएंगे। 8 सितंबर से ही होने वाले वीआईपी मूवमेंट और उन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर 7 सितंबर की 12 बजे रात से ही दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर पर लुटियन जोन और प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। नई दिल्ली क्षेत्र में टैक्सी-कैब एवम प्राईवेट गाड़ियों को भी सशर्त चलने की इजाजत दी जाएगी। जबकि सरकार और निजी बस आदि का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इन तीन दिनों के दौरान बसों को सिर्फ रिंग रोड और बॉर्डर की ओर ही चलने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में अगर आपको कहीं यात्रा करना है तो आपके लिए मेट्रो सबसे बढ़िया विकल्प होगा। वहीं अगर आप हवाई यात्रा और ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो ऐसे में आप निजी वाहन या कैब से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं, लेकिन किसी भी असुविधा से बचने के लिए घर से काफी पहले निकलें। वहीं कैब या निजी वाहन से यात्रा कब दौरान ट्रेन या हवाई यात्रा की टिकट को अपने पास रखे। वहीं, यह भी सुनिश्चित कर लें कि वे ही यात्रा के लिए निकलें, जिनके नाम की टिकट हो।

निजी और टैक्सी वाहन को सशर्त आवाजाही की इजाजत

G-20 समिट को लेकर नई दिल्ली इलाके को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा और इसमें निजी वाहनों के साथ कैब को भी सशर्त चलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान वे ही लोग अपने वाहन से नई दिल्ली इलाके में आवागमन कर सकेंगे, जो जिले के स्थायी निवासी होंगे। वहीं कैब भी उन्हीं लोगों लेकर नई दिल्ली जिले में प्रवेश कर पाएंगे, जिनके घर जिले में स्थित हैं या फिर वे जिले के किसी होटल में ठहरे हुए हैं अथवा उनकी होटल में बुकिंग है। हालांकि, ऐसे में लोगों को होटल में ठहरने के वैध दस्तावेजों को साथ रखना होगा।

यह भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन: सितंबर में 3 दिन बंद रहेगी दिल्ली, जाने क्या क्या होगा प्रभावित

दिल्ली पुलिस ने लोगों को प्रतिबंधित मार्गों से संबंधित एडवाइजरी जारी कर उन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है, जिस पर यातायात को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने विभिन्न जगहो से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों को भी सुझाया है, जिससे वो बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।