प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर (डीआरआई) पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैश्विक स्तर पर आपदाओं के बढ़ते प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने विश्वास जताया कि अब पूरा विश्व एकजुट हो गया है और इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है।प्रधानमंत्री(PM Modi) ने आपदा से निपटने के लिए उचित प्रतिक्रिया पर जोर दिया और कहा कि सीडीआरआई इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि “उन्नत अर्थव्यवस्थाएं और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं, छोटे देश और बड़े देश, ग्लोबल नॉर्थ और ग्लोबल साउथ इस मंच पर एक साथ आ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 40 से अधिक देश सीडीआरआई का हिस्सा बने हैं। ऐसे में यह सम्मेलन एक अहम मंच बनता जा रहा है। यह भी उत्साहजनक है कि न केवल सरकारें इसमें शामिल हैं, बल्कि वैश्विक संगठन और निजी क्षेत्र भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल घोषित इन्फ्रास्ट्रक्चर रेजिलिएंस एक्सेलरेटर फंड ने विकासशील देशों में अत्यधिक रुचि पैदा की है। यह 50 मिलियन डॉलर का फंड है।
यह भी पढ़ें: देश के पहले बैच की वूमेन अग्निवीरों में अव्वल ख़ुशी पठानिया
सम्मेलन के विषय “लचीला और समावेशी बुनियादी ढांचा प्रदान करना” पर प्रकाश डालते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि जब बुनियादी ढांचे की बात आती है तो किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए और इसे संकट के समय में भी लोगों की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोशल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जितना ही महत्वपूर्ण है। जी-20 में भी सीडीआरआई से जुड़ी प्राथमिकताओं की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे कई वर्किंग ग्रुप्स में शामिल किया गया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…