पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से लोगों के मन में मोदी जी के बारे में जानकारी की जिज्ञासा भी रही है। वो क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, उनका सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट कौन हैंडल करता है? इनके अलावा कई अन्य चीजें चीजों के बारे में लोग जानकारी रखना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम पीएम मोदी की उन बातों के बारे में जो रोचक हैं।
मोदी के भोजन का खर्च कौन उठाता है?
दरअसल, हाल ही में एक आरटीआई (RTI) में पीएम मोदी के ऊपर होने वाले भोजन के खर्च को लेकर सवाल पूछा गया था। इस बारे में केंद्रीय सूचना अधिकारी ने जवाब दिया है। आरटीआई के जवाब में अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी अपने खाने का खर्च खुद उठाते हैं। यानी है उनके खाने पर सरकार का कोई खर्च नहीं होता है।
पीएम मोदी क्या खाना पसंद करते हैं?
2015 में एक आरटीआई (RTI) के जवाब में सूचना अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी गुजराती खाना पसंद करते हैं। वह अपने कुक बद्री मीणा के हाथ से बना खाना खाते हैं। पीएम बाजरे की रोटी और खिचड़ी खाना पसंद करते हैं। एक आरटीआई के जरिए पीएम मोदी की छुट्टियों को लेकर जानकारी मांगी गई थी। पीएमओ ने इसका जवाब देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।
कितने घंटे काम करते हैं मोदी?
एक आरटीआई में पीएम मोदी के काम के घंटे के बारे में जानकारी मांगी गई थी। तब पीएमओ ने बताया था कि कहा जा सकता है कि पीएम हर वक्त ड्यूटी पर ही होते हैं। 2015 में एक अन्य आरटीआई में तो पीएमओ में इंटरनेट स्पीड के बीरे में जानकारी मांग ली गई थी। इसका भी जवाब दिया गया था। जवाब में कहा था पीएमओ का इंटरनेट स्पीड 34 Mbps है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…